Advertisement

Advertisement

Advertisement

Current Affairs 13th Jan 2015

1. Arvind Panagariya would be the Vice Chairman of NITI Aayog
A well known economist Arvind Panagariya is appointed as the First vice chairman of NITI Aayog. He took charge on 13th January. NITI Aayog is working at the place of the Planning Commission. Panagariya is globally renowned for his market friendly tactics and views.
1. अरविंद पनगरिया नीति आयोग के वाइस चैरमन होंगे.
एक जाने माने अर्थशास्त्री अरविंद पनगरिया नीति आयोग के पहले वाइस चैरमन चुने गए. उन्होने 13 जनवरी को अपना कार्यभार संभाला. नीति आयोग योजना आयोग के स्थान पर कार्य कर रहा है. पनगरिया अपनी बाज़ार संबंधित सरल नीतियों और नज़रिए के लिए विश्व भर में जाने जाते हैं.

2. Cristiano Ronaldo wins Ballon D’Or Award 2014
The world famous Portugese football player Cristiano Ronaldo got the Ballon D’Or Award for the year 2014. It is honored for being the best footballer of the year 2014 and Ronaldo won this award for the third time in his career.
2. क्रीस्टियानो रोनाल्डो ने बलून दे ऑर अवॉर्ड जीता.
विश्व प्रसिद्ध पुर्तगाली फुटबॉल खिलाड़ी क्रीस्टियानो रोनाल्डो ने ये अवॉर्ड वर्ष 2014 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होने के लिए प्राप्त किया है और वे इस अवॉर्ड को अपने करियर मे तीसरी बार प्राप्त कर रहे है.

3. The Mars Orbiter Team Of India wins the Space Pioneer Award of the National Space Society
The Mars Orbiter Team worked for the Mars Orbiter program, is honored with the Space Pioneer Award. It is awarded by the National Space Society. The award ceremony will be organized in the International Space Development Conference (2015).
3. भारत की मार्स ऑरबिटर टीम को नॅशनल स्पेस सोसाइटी के स्पेस पाइयोनैयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
मार्स ऑरबिटर टीम जिसने मार्स ऑरबिटर कार्यक्रम के लिए काम किया, को स्पेस सोसाइटी के स्पेस पाइयोनैयर अवॉर्ड प्रदान किया गया. सम्मान समारोह का आयोजन इंटरनॅशनल स्पेस डेवेलपमेंट कान्फरेन्स 2015 मे काइया जाएगा.

4. IRDA concerned over the health insurance in four states
IRDA i.e. Insurance Regulatory and Development Authority has shown its concern in the health insurance premiums. Tamil Nadu, Karnataka, Maharashtra and Union Territory of Delhi have maximum contribution in the health insurance in the country. The reason for this biased premium situation is the major premium comes from the group policies provided to the corporate sector.
4. IRDA ने कुल चार राज्यों मेन स्वास्थ बीमा पर चिंता जताई.
IRDA या बीमा नियंत्रण तथा विकास प्राधिकरण ने स्वास्थ बीमा के अधिमूल्य पर चिंता व्यक्त की है. तमिल नाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और दिल्ली के संघ क्षेत्र स्वास्थ बीमा अधिमूल्य मे देश में सबसे अधिक हिस्सेदार हैं. इस पूर्वाग्रही स्तिति का एक कारण सामूहिक पॉलिसी की बिक्री है जो सामान्यतः कॉर्पोरेट जगत में दी जाती हैं.

5. Air Marshal Anil Khosla has become the DGAO in the Indian Air Force
Khosla has more than 3500 thousand hours of flying experience. Air Marshal is chosen for the position of Director General Air Operations or DGAO, he commanded two air bases at Jaisalmer and Ambala.
5. एर मार्शल अनिल खोसला को भारतीय वायु सेना का DGAO नियुक्त काइया गया.
खोसला को 3500 घंटों से अधिका का उड़ान का अनुभव है. एर मार्शल को डाइरेक्टर जनरल एर ऑपरेशन्स या DGAO के रूप मे चुना गया है. इन्होने जैसलमेर और अंबाला मे दो एर बेस का नेतृत्व किया है.

6. RBI Governor chose for the Governer of the Year award
Raghuram Rajan was also honored with the Best Central Bank Governor award (2014). This is the second huge award he has got this year. Rajan is noted for his efforts in making the Indian Rupee stable and control the inflation rate in the last two years.
6. RBI गवर्नर रघुराम राजन को गवर्नर ऑफ थे एअर सम्मान के लिए चुना गया.
राजन को वर्ष 2014 में बेस्ट सेंट्रल बैंक गवर्नर अवॉर्ड से भी सम्मानित काइया जा चुका है. यह उनका इस वर्ष दूसरा बड़ा अवॉर्ड है. राजन को उनके भारतीय रुपये को स्थिर बनाने तथा महँगाई दर को काबू मे करने के अथक प्रयासों के लिए यह सम्मान दिया गया है.

7. Swach Bharat Abhiyan targeted beyond the construction of toilets
The Union Urban Ministry, United Nation Agency for International Development are going to work together with Bill & Melinda Gates Foundation in order to make Swach Baharat Abhiyan more enthusiastic. All the three units are going to work together for the purpose.
7. स्वच्छ भारत अभियान ने शौचालय निर्माण के आगे का लक्ष्य निर्धारित किया.
यूनियन अर्बन मिनिस्ट्री, युनाइटेड नेशन एजेन्सी और बिल आंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन स्वच्छ भारत अभियान को और अधिक रोचक बनाए क ओर अग्रसर हैं. यह तीनो इकाइयाँ इस उद्देश्य के लिए साथ मिल कर कार्य करेंगे.

8. RBI Deputy Governor said the Jan Dhan Yojana is a game changer.
RBI Deputy Governor Urgit Patel says that this program has created a wonder. He says it is going to promote more numbers of small and medium sized business loans in every part of the country.
8. RBI डेप्युटी गवर्नर ने कहा जन- धन योजना बदलाव की प्रतीक है.
RBI डेप्युटी गवर्नर अर्जित पटेल का कहना है की इस योजना ने कमाल का काम किया है. उनका मत है की इस योजना की सहयता से और अधिक छोटे तथा मंझौले व्यापार ऋण की संख्या मे उछाल आएगा.