Advertisement
Advertisement
Advertisement
Current Affairs 17th Jan 2015
1. Ashok Srinivasan has won The Hindu Prize 2014
The Hindu Prize for the year 2014 is awarded to Mr. Ashok Srinivasan for his debut novel Book of common signs. The prize was offered by Justice Leila Seth on 17th January. Srinivasan’s Book of common signs is a collection of short stories.
1. अशोक श्रीनिवासन ने द हिंदू पुरस्कार 2014 जीता.
वर्ष 2014 का द हिंदू पुरस्कार अशोक श्रीनिवासन को उनकी प्रारंभिक उपन्यास 'बुक आफ कामन साइन्स' के लिए प्रदान किया गया. जस्टीस लीला सेठ के द्वारा उन्हे यह पुरस्कार 17 जनवरी को प्रदान किया गया. यह उपन्यास लघु कथाओं का संग्रह है.
2.The UK and US announced mutual measures against cyber threats
Barack Obama (US President) and David Cameron (Prime Minister of UK) declared a combined action against cyber threats. Both the nations have decided to take serious actions in order to prevent cyber threats. Both the nations can form a new cyber force for the task.
2. US और UK ने साइबर ख़तरों के खिलाफ परस्पर उपाय निकालने का फ़ैसला लिया.
बराक ओबामा (US के राष्ट्रपति) तथा दवीड कॅमरॉन (UK के प्रधान मंत्री) ने साइबर ख़तरों के खिलाफ सामूहिक कदम उठाने का निर्णय किया है. दोनो राष्ट्र साइबर ख़तरों से निबटने के लिए कड़े कदम उठाएँगे. दोनो ही राष्ट्र इस कार्य के लिए नयी साइबर सेना भी ब्ना सकते हैं.
3. Year 2014 is declared as the Hottest Year of the Planet
Year 2014 is the hottest year on the earth since year 1880. The scientists of NASA and NOAA have announced the fact on 17th January. The earth’s average temperature for 2014 was 1.25 °F (approx).
3. 2014 को पृथ्वी का सबसे गरम वर्ष घोषित किया गया.
वर्ष 2014 1880 से अब तक का सबसे गरम वर्ष घोषित किया गया है. इस तथ्य की पुष्टि NASA और NOAA के वैज्ञानिकों ने 17 जनवरी को की. पृथ्वी का वर्ष 2014 में औसत तापमान 1.25 °F अनुमानित है.
4. Mark Knowles and Ellen Hoog recognized as the FIH Player of the year 2014
Mark and Ellen both the hockey players have won the award in men and women categories respectively. Mark Knowles is the captain of Australia’s Hockey Team and Ellen Hoog is the Netherlands Hockey Team’s midfielder.
4. मार्क नोल्स तथा एलेन हूग को FIH प्लेयर ऑफ द इयर 2014 सम्मान मिला.
मार्क तथा एलेन दोनो को ये पुरस्कार पुरुष तथा महिला वर्ग में क्रमश: प्रदान किया गया. मार्क नोल्स ऑस्ट्रेलिया हॉकी टीम के कप्तान हैं, जबकि एलेन हूग नेदरलॅंड्स महिला हॉकी टीम की मिड फील्डर हैं.
5. Flood occurred in Malawi killed hundreds
Malawi has faced flash flood due to the heavy rainfall in the region. The flood destroyed several houses and more than 150 people were killed. Malawi is noted as one of the poorest countries in the world.
5. मलावी मे अचानक आई बाड़ से सैकड़ों लोगों की जाने गईं.
मलावी को इलाक़े मे हुई भारी वर्षा के कारण अचानक आई बाड़ का सामना करना पड़ा. बाड़
ने कई घर नष्ट कर दिये और 150 से अधिक लोगों की जाने भी गई हैं. मलावी को विश्व के सबसे ग़रीब देशों मे से एक के रूप मे जाना जाता है.
6. Petra Kvitova wins the Sydney International Tennis Tournament
Petra Kvitova, the Tennis player of Czech Republic has won the single’s women title of Sydney International Tennis tournament 2015. She defeated Karolina Pliskova in the finals. The Sydney International Tournament is also known as Apia International Tournament.
6. पेट्रा क्विटोवा ने सिड्नी इंटरनॅशनल टेनिस टॉरनमेंट जीता.
चेक गणतंत्र की टेनिस खिलाड़ी पेट्रा क्विटोवा ने महिला एकल मे सिड्नी इंटरनॅशनल टेनिस टॉरनमेंट 2015 का खिताब जीता है. उन्होने ने फाइनल में कारॉलिना प्लीस्कोवा को पराजित किया. सिड्नी इंटरनॅशनल टेनिस टॉरनमेंट को अपिया इंटरनॅशनल टूर्नमेंट के नाम से भी जाना जाता है.
7. Meeting of Foreign Ministers of India and Japan takes place in Delhi
The 8th Foreign Ministers meeting held in New Delhi. The foreign ministers of both the countries discussed the declaration of Tokyo by Narendra Modi. Sushma Swaraj, the External Affairs Minister of India discussed the significant issues in order to remove obstacles in the path of Civil Nuclear Deal.
7. भारत और जापान के विदेश मंत्रियों की बैठक दिल्ली मे हुई.
आठवीं विदेश मंत्रियों की बैठक नई दिल्ली मे संपन्न हुई. दोनो देशों के विदेश मंत्रियों ने नरेंद्र मोदी के टोक्यो घोषणा पर विचार विमर्श किया. एक्सटर्नल अफेर्स मिनिस्टर सुषमा स्वराज ने सिविल परमाणु सौदे की मुश्किलों को दूर करने के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.
0 Comments