Advertisement

Advertisement

Advertisement

Current Affairs 20th Jan 2015

1. India signed a deal to transfer sentenced individuals with Hong Kong
Both India and Hong Kong agreed to the exchange of imprisoned persons. In an agreement, both the nations have agreed to the exchange of prisoners in their jurisdictions. There are more than 90 prisoners (Indians) sentenced for serious crimes in Hong Kong.
1. भारत ने हॉंग कॉंग के साथ कैदियों के विनिमय की सन्धि की है।
भारत और हॉंग कॉंग दोनों राष्ट्र कैदियों के आदान प्रदान के लिये सहमत हैं। इस सन्धि के अनुसार दोनो राष्ट्र अपने कैदियों की अदला बदली न्यायाधिकार में कर सकेंगे। इस समय हॉंग कॉंग में 90 से अधिक भारतीय कैदियों को गंभीर अपराधों के लिये बंदीग्रह मे रखा गया है।

2. The first successful organ transplant of a newly born baby has been done
Organ transplant of a newly born baby has been done successfully by the doctors in Britain. It is a milestone in the history of healthcare in Britain, especially in the field of child healthcare.
2.पहली बार एक नये जन्मे शिशु का सफल अंग प्रत्यारोपण किया गया.
ब्रिटन के चिकित्सकों ने पहली बार एक नवजात शिशु का अंग प्रत्यारोपण सफलता पूर्वक कर दिखाया है। यह ब्रिटन के स्वास्थ्य सेवा के इतिहास मुख्यतः शिशु स्वास्थ्य सेवा में मील का पत्थर साबित हुआ है।

3. Oxfam releases a report which declares that 1% of the Richest persons’s wealth would enhance
The title of the report is Wealth: Having it all & wanting more, informs us that 48% of the world’s total wealth is owned by only 1% rich persons. It was 44% by the year 2009, but increased in 2014.
3. ऑक्स्फाम ने कहा एक प्रतिशत सबसे अधिक अमीरों की दौलत और अधिक बढ़ेगी.
इस रिपोर्ट का शीर्षक है " वेल्त: हॅविंग इट ऑल & वांटिंग मोर" जो सूचना देती है की संसार की कुल संपत्ती का 48% मात्र 1% अमीरों के पास है। वर्ष 2009 मे यह 44% था पर 2014 मे यह बढ़ा है।

4. Vikram Chandra reached the finals of NBCC awards
A well known Indian novelist Vikram Chandra was called for the finals in NBCC i.e. National Book Critics Circle awards. Chandra was born in Delhi, nominated for his non-fiction literature work.
4. विक्रम चन्द्रा NBCC अवॉर्ड के अंतिम दौर मे पहुंचे.
भारत के प्रसिद्ध उपन्यासकार विक्रम चन्द्रार को NBCC या नॅशनल बुक क्रिटिक्स सर्कल अवॉर्ड्स के अंतिम चरण के लिये चयनित किया गया है। चन्द्रा का जन्म दिल्ली मे हुआ था, उनका चयन उनके नॉन फिक्षन साहित्यिक कार्य के लिये हुआ है।

5. Netherlands & Thailand signed an MOU with Sikkim to work for floriculture
The Sikkim Government along with the Netherlands and the Thailand Governments has signed an MOU or Memorandum of Understanding to develop the floriculture in Sikkim. After this deal, the floriculture of the state would enter the global market.
5.नेदरलॅंड्स तथा थाइलॅंड ने सिक्किम के साथ पुष्प उत्पादक्ता को बढ़ावा देने के लिये MOU पर हष्ताक्षर किये.
सिक्किम सरकार ने नेदरलॅंड्स तथा थाइलॅंड के साथ MOU या मेमोरॅंडम ऑफ अंडरस्टॅंडिंग पर हष्ताक्षर किये जिसके अनुसार दोनो देश राज्य में पुष्प उत्पादक्ता को बढ़ावा देने के लिये कार्य करेंगे। इस सन्धि के बाद राज्य कीपुष्प उत्पादक्ता अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में प्रवेश करेगा।

6. The Tiger Reserve of Kerala wins NTCA biennial award
The Periyar Tiger Reserve of Kerala was honored with the National Tiger Conservation Authority biennial award. The award was given for motivating the locals of Kerala to manage the reserve. About 15 tribal teams are participating in the management program of the reserve.
6. केरल के टाइगर रिज़र्व ने NTCA बाइयेन्नियल अवॉर्ड जीता.
केरल के पेरियर टाइगर रिज़र्व को नॅशनल टाइगर कन्सर्वेशन अतॉरिटी बाइयेन्नियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान केरल के स्थानीय लोगों को रिज़र्व के प्रबंधन के लिये प्रोत्साहित करने के लिये दिया गया। करीब 15 जनजातियाँ इस रिज़र्व के प्रबंधन में सम्मिलित हुई हैं।

7. The European Union removes ban on Indian mangoes’ import
The ban over the import of mangoes from India is removed from the European Union. Now, India can export the mangoes again after the 7 month ban. The export will be started after the EU formally adopts this new measure.
7. युरोपियन यूनियन ने भारतीय आमों के आयात से प्रतिबंध हटाया.
युरोपियन यूनियन द्वारा भारत से आम के निर्यात पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया है। अब भारत सात महीनों से लगी रोक के बाद फिरसे आम निर्यात कर सकता है। यह निर्यात युरोपियन यूनियन के इस नये निर्णय के आधिकारिक रूप से अपना लेने के बाद शुरू होगा।

8. CM launches 17 Skill Development Centers in the Andhra Pradesh
The Chief Minister of Andhra Pradesh Chandrababu Naidu has initiated 17 Skill Development Centers in the state with the goal of skill development in the youth. These centers will be started by the Skill Development Corporation of the state.
8. CM ने आंड्रा प्रदेश में 17 नये स्किल डेवेलपमेंट केन्द्र शुरू किये
आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री चंद्रबाबू नायडू ने प्रदेश में 17 नये स्किल डेवेलपमेंट केन्द्र शुरू करने की घोषणा की है। इन केन्द्रों का लक्ष्य युवाओं में कौशल को निखारना होगा। यह केन्द्र स्किल डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा शुरू किये जाएंगे।