Advertisement

Advertisement

Advertisement

Current Affairs 23rd Jan 2015

1. Arunachal Pradesh becomes the pioneer of the web based education program
It has become the first state of India to initiate a web based education program. The program is applicable for all the schools in the state. The Chief Minister of the state Naban Tuki has announced the program. The program is associated with Google.
1. अरुणाचल प्रदेश भारत का पहला वेब आधारित शिक्षा कार्यक्रम आरंभ करने वाला राज्य बना.
अरुणाचल प्रदेश अब आएसा पेहला राज्य बन गया है जो वेब आधारित शिक्षा कार्यक्रम की शुरुआत करेगा। यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी शिक्षा संस्थानो के लिये होगा। प्रदेश के मुख्य मंत्री नाबन तुकी ने इस कार्यक्रम की घोषणा की। इस कार्यक्रम की सन्धि गूगल के साथ की गई है।

2. Chota ATM introduced in Kerala by the SBI
The new ATM allows small business owner and self employed people like taxi drivers, shopkeepers, dealers, etc. to withdraw cash and use their mobile phone as the debit or credit card to make limited transactions. The State bank of India is going to launch this scheme with the assistance of Ezetap, a well known mobile sales service provider.
2. SBI ने केरल में छोटा ATM की शुरुआत की।
यह नया ATM स्वयं का रोज़गार चलने वेल, छोटे व्यापारियों जैसे टॅक्सी चालक, छोटे दुकानदार, डीलर आदि को नकद पैसे निकलने मे सहायता तथा उनके मोबाइल फोन को डेबिट/ क्रेडिट कार्ड के समान सीमित रूप से उपयोग की सुविधा प्रदान करेगा। SBI इस योजना को Ezetap के साथ शुरू करेगा। Ezetap एक विख्यात मोबाइल सेल्स सुविधा प्रदाता कंपनी है।

3. SBI signed a loan credential for 700 crore with the EIB
The State bank of India is signing a contract with the European Investment Bank. SBI will take a loan of 100 million Euros from the European bank which would be used for the development works in private sector.
3. SBI ने EIB के साथ एक 700 करोड़ के कर्ज़ प्रत्यय पत्र पर हष्ताक्षर किये.
SBI ने युरोपियन इनवेस्टमेण्ट बैंक के साथ एक 100 मिलियन यूरो का कर्ज़ लेने की योजना बनाई है। इस राशि का उपयोग भारत मे निजी क्षेत्र के विकास के लिये किया जाएगा।

4. India and US will work together in the field of IT, Communication and Electronics
India and US are planning to work as a team in the field of ICTE i.e. of Information and Communications Technology and Electronics. US is going to assist the Government of India to nourish the idea of Digital India in the country. It would be a joint venture of both the nations for electronic product manufacturing, industrial development, research and development in cyber security, etc.
4.IT, संचार तथा एलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र में भारत तथा अमेरिका मिल कर काम करेंगे.
भारत और अमेरिका ने एक समूह की तरह मिलकर ICTE या इन्फर्मेशन आंड कम्यूनिकेशन्स टेक्नालजी एंड एलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में आयेज बढ़ने का विचार किया है। अमेरिका भारत के डिजिटल इंडिया के विचार को समर्थन देने के लिये सहायता देगा। यह दोनों राष्ट्रों के मध्य एक संयुक्त सन्धि होगी जिसके अंतर्गत एलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, उधोग विकास, साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में अनुसंधन तथा विकास कार्य में काम किया जाएगा।

5. Jhumpa Lahiri got the DSC Prize 2015
An Indo American novelist Jhumpa Lahiri is getting the DSC Prize 2015 (South Asian Literature). The announcement was made in Jaipur at the Jaipur Literature Festival. The amount for the prize she is getting is $ 50K. Lahiri is nominated for her novel named “The Lowland”.
5. झुम्पा लाहिरी ने DSC पुरस्कार जीता.
भर्ती अमेरिकी उपन्यासकार झुम्पा लाहिरी ने DSC पुरस्कार 2015 (दक्षिण एशियाई साहित्य) दिया जा रहा है। इसकी घोषणा जयपुर साहित्य समारोह, जयपुर में की गई। इस पुरस्कार स्वरूप उन्हे 50 हज़ार डॉलर की राशि भेंट की जाएगी। लाहिरी को उनके उपन्यास "द लोवलैंड" के लिये चयनित किया गया है।

6. GMO has been developed by the US scientists
The scientists of United States are working for their ambitious synthetic biological project called Genetically Modified Organism or GMO. The US scientists are modifying the genetic code of bacteria through synthetic biology.
6. अमेरिकी वैज्ञानिकों द्वारा GMO विकसित किया गया.
अमेरिकी वैज्ञानिक एक महत्वाकांक्षी कृत्रिम जीव विज्ञान परियोजना जिसका नाम GMO या जेनेटिकली मॉडिफाइड ऑर्गॅनिसम है। अमेरिकी वैज्ञानिक बॅक्टीरिया के जेनेटिक कोड को कृत्रिम जीव विज्ञान के अनुसार परिवर्तित कर रहे हैं।

7. Telugu comedian Surya Narayana passed away
A well known Telugu actor/comedian Mylavarapu Surya Narayana is not more. He died in Hyderabad at the age of 63. Narayana has initiated his career as a teacher. He has won several awards for his work in Telugu movies.
7. तेलुगु हास्य कलाकर सूर्य नारायण नहीं रहे।
जाने माने तेलुगु अभिनेता/ हास्य कलाकर म्यलावरपू सूर्य नारायण का देहांत हो गया है। उन्होने ने 63 की आयु me अपना शरीर त्यागा। नारायण ने अपने करियर की शुरुआत शिक्षक के रूप me की थी। उन्हे तेलुगु फिल्मों के लिये कई सम्मान मिले हैं।